लखनऊ । यूपी के विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान बुधवार 8 मार्च को होगा। जिसके लिए सभी दल सोमवार 6 मार्च को चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दिन जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों गृह मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभाओं के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान बुधवार को होना है। जिसके तहत सभी सोमवार को प्रचार अभियान के आखिरी दिन जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गाजीपुर और चंदौली जिले के दौरे पर हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पहली जनसभा गाजीपुर की जमनियां विधानसभा में 1.10 बजे आयोजित की गयी है। राजनाथ सिंह की दूसरी जनसभा चंदौली की सैदपुर चकिया विधानसभा में 2.45 बजे आयोजित की गयी है।
योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं
सोमवार को भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा भदोही में आयोजित की गयी है। योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा अभयनपुर भदोही में आयोजित की गयी है। भाजपा नेता की तीसरी जनसभा केराकत जौनपुर में आयोजित की गयी है। योगी की चौथी जनसभा जफराबाद विधानसभा में आयोजित की गयी है। साथ ही योगी आदित्यनाथ की पांचवीं जनसभा शाहगंज विधानसभा में आयोजित की गयी है।