गेंद लगने से हुई कहासुनी में युवक को मारी गयी गोली,,,,,,,,बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-जनपद में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है,अभी चन्द दिनों पूर्व शहर के छावनी चौराहे पर एक युवक को गोली मार कर की गई हत्या के बाद एक मोबाइल शो रूम से लाखों की चोरी के बाद आज फिर गोली कांड ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के कानूनगो पूरे का है जहां बीती रात को कुछ दबंग युवकों ने एक युवक को उसके घर के सामने गोली मार कर फरार हो गये।मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कानूनगो पूरा निवासी गोविंद पाण्डे का निकट के महाराज सिंह इण्टर कालेज के मैदान में क्रिकेट खेलते समय दूसरे युवक को बाल लग जाने से विवाद हो गया था और उस दौरान वहां मौजूद लड़कों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा का शांत करा दिया था परन्तु उसी में से एक पक्ष के युवकों ने बीती रात को गोविंद पाण्डे नामक युवक जब अपने घर के सामने दोस्तों से बातें कर रहा था तभी वहां पहुंचे कुछ युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया।गम्भीर रूप से घायल इस युवक को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया।युवक की गर्दन और पैर में गोली लगी होना पायी गयी।इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया तथा हमलावर दूसरे समुदाय से होने की वजह से अस्पताल चौराहे से लेकर कानूनगो पूरा मोहल्ले व छोटी बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही और किसी तरह एस पी सिटी कमलेश दीक्षित ने देर रात को लोगों को समझा बुझा कर मार्ग साफ कराया जबकि इस गोली काण्ड की खबर पाकर देवी पाटन मण्डल के डी आई जी और एस पी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कर शांति बनाए रखने की अपील की।इस घटना से शहर में और सम्बन्धित इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी थी लेकिन फिर भी लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सम्बन्धित हमलावरों की गिरफ्तारी के नाम पर क्षेत्र के बहुत से बेगुनाहों को भी रात में परेशान किया है और बहुत से लोग तो अपने घरों से पलायन कर शहर के दूसरे इलाकों में रह रहे रिश्तेदारों के यहां भाग कर रात गुजारी है।कुल मिला कर बहराइच में अपराध और अपराधियों का बोल बाला है और हमारी मित्र पुलिस उनके आगे पंगु सी दिखाई पड़ रही है।