नई दिल्ली, एजेंसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान के तहत शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार 6 मार्च को अपना रोड शो शुरू कर दिया है।
गढ़वाल आश्रम पहुंचे पीएम मोदी:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस के अपने दौरे के तीसरे दिन अपना रोड शो शुरू कर दिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी DLW गेस्ट हाउस से निकलकर गढ़वाल आश्रम में पहुँच चुके हैं।
गेस्ट हाउस से शुरू हुआ रोड शो:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके तहत सभी दल सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शनिवार से वाराणसी के दौरे पर हैं। सोमवार 6 मार्च को अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने अपना रोड शो शुरू कर दिया है।