सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां गेहूं फसल की सिंचाई करते समय सियार के हमले से पिता पुत्र घायल परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरो ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के बहादुरनगर गांव निवासी मनोहर पुत्र सिरदार उम्र 45 वर्ष अपने पुत्र दीपक उम्र 15 वर्ष के साथ सोमवार को गांव के उत्तर अपने खेत मे गेहूं फसल की सिंचाई कर रहा था अचानक पडोस के गन्ना खेत से निकला सियार ने पुत्र दीपक पर हमला कर दिया जिसे बचाने दौडा पिता मनोहर अपने पुत्र को सियार से छुडाने लगा सियार ने पुत्र को छोड पिता पर हमला कर दिया जिससें पिता का मुंह हाथ पैर बुरी तरह नोच कर जख्मी कर दिया पुत्र सियार के चुंगल से छूट कर चिल्लाया जिससे गांव के लोगों ने दौड कर पिता को बचाया तथा दोनो घायलो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टर ने गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया बताते है कि सियार पागल था जिससे उसने हमला किया है।