न्यूज वन इंडिया नानपारा रिपोर्टर जितेंद्र सिंह विकास सिंह
नानपारा आज सुबह करीब 5:30 बजे बाईपास मार्ग एनएच 927 सी बहराइच मार्ग पर गेहूं के बीज के बोरे से भरा एक ट्रक पलट गया
जो सितारगंज से आजमगढ़ के लिए जा रहा था ट्रक नंबर यूपी 70 एफ टी 8477 ड्राइवर नाम अरुण कुमार बताया की बाईपास चौराहा पर गाय
खड़ी होने की वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया राहत की बात यह रही की कोई हताहत नहीं हुई चश्मदीद के मुताबिक गाड़ी काफी स्पीड में थी