सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव प्रदेश सरकार की नीति के तहत हरगाँव क्षेत्र के एक ग्रामीण ने सहकारी लेवी सेंटर पर अपना गेहूं माह जून में बेंचा था जिसका विक्रय मूल्य अभी तक उसे प्राप्त नहीं हुआ। जिसे प्राप्त करने के लिये पीडित ने थाना हरगाँव में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगाँव के अन्तर्गत ग्राम अकबरपुर मजरा रवांसी निवासी अजिर बिहारी पुत्र कमलेश कुमार ने थाना हरगांव में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मैने 5 जून 18 को अवध उपभोक्ता सहकारी गल्ला समिति सीतापुर की लेवी पर 31.55 कुंटल गेहूं पैंतला छौछिया निवासी राम कृष्ण पाण्डेय पुत्र राम सेवक पाण्डेय व ग्राम सरैया निवासी प्रमोद कुमार मिश्र के कहने पर अपना गेहूं बेचा था । रूपये अभी तक न आने पर जब मैने उन लोगों से कहा तो वह दोनों लोग टाल मटोल कर टालते रहे। उन दोनों लोगो के कहने पर मैनें बैंक पासबुक की फोटो कापी आधार की फोटोकापी व इंतखाब के कागज भी दे दिये फिर भी पैसा अब तक नहीं मिला । थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीडित ने बताया कि मेरे 31.55 कु0 गेहूं की कीमत 54,739₹ होती है।पीड़ित ने हरगाँव थाने में तहरीर दे दी है । पीडित से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 358/18 पर IPCधारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।