लखनऊ,एजेंसी-19 अगस्त। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा था कि एक महिला के साथ चार पुरुष रेप (दुष्कर्म) कर ही नहीं सकते। रेप एक व्यक्ति करता है, लेकिन मुकदमा तीन और के खिलाफ भी दर्ज होता है। मगर, इस बयान को लेकर अब सियासत गर्मा गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव, महिला संगठनों के अलावा कांग्रेसी नेता शोभा ओझा ने मुलायम सिंह यादव के इस विवादित बयान को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि मुलायम सिंह गैंग रेप के अपराध को ही सिरे से खारिज कर रहे हैं।
दरअसल, रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरण समारोह में मुलायम सिंह ने जोर देकर कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में नौ फीसद, जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है। इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश में रेप का औसत दो फीसद है, फिर भी राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि रेप की वारदात में दिल्ली की हालत बदतर है। प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने के इल्जाम पर पलटवार करते हुए मुलायम ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि रेप की घटनाएं खत्म करने के लिए वह नीति बनाएं।