28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

गैस कनेक्शन देने के नाम पर माला माल हो रहे भ्रष्टाचारी



शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- तहसील के ग्राम पंचायत बल्लीपुर कला के कुछ लोग भारत गैस एजेंसी मझगई के जिम्मदारों से संपर्क में रहकर लोगों से पैसा ठगने का कार्य कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक फ्री कनेक्शन दिलाने के नाम पर मोटी कमाई कर रहे हैं।पैसा लेने के चलते किसी को सिलेंडर दे देते हैं चूल्हे के लिए दौड़ाते है कनेक्सन न मिलने के डर से ग्रामीण चुप रहे लेकिन जब दो महीने बाद चूल्हा और सिलेंडर तीन महीने बाद मिलने की बात आई तब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। दर्जनों लोग यहां से वहां दौड़ रहे है।और एजेंसी से कोई बुक या रसीद नहीं दी जाती है। मधु देवी ने बताया कि 13 सौ रुपए लिए गए ज्ञानदेवी ने बताया कि 12 सौ रुपए लिए गए कमला देवी से 12 सौ रुपए इस तरह बहुत से लोगों से पैसे लेकर गैस कनेक्शन के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है और उनकी गाढ़ी कमाई से कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं।कई लोगों ने ब्याज पर पैसा लेकर कनेक्शन के लिए पैसा दिए हैं लेकिन उनको कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें