सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में थाना क्षेत्र तम्बौर के ग्राम कनकारी मे गैस लीकेज से चाय बनाने गई किशोरी की जलने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र तंबौर के ग्राम कनकारी मे बीती 26 जुलाई को सुबह लगभग 6 बजे आरती18 पुत्री परमानंद मिश्र की मौत हो गई परिजनों के अनुसार किशोरी सुबह चाय बनाने ले लिए जैसे ही गैस चूल्हे को आन किया कि वह गैस की चपेट में आ गई
गैस का पाइप निकला हुआ था जैसे ही माचिस की तीली जली आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया जिससे लड़की काफी हद तक जल गई है हालत गम्भीर देखते हुए परिजनो ने108 एम्बुलेंस से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा ले गये लड़की की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत लखनऊ ले जाने की सलाह परिजनों को दी परिजनों के अनुसार लखनऊ ले जाते समय ही रास्ते में लड़की की मौत हो गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया