28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

गोंडा में सुरक्षा के बीच मोदी की सभा आज, राहुल भी करेंगे प्रचार


यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरण के लिए मतदान हो चुके हैं। बाकी चरणों के लिए दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में एक बजे भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करेगें। उनकी जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बहराइच, बस्ती और बलरामपुर में जनसभा करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर गौरा के घारीघाट में 2 बजे एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।


स्पेशल सिक्योरिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां परिवर्तन रैली को सम्बोधित करने दोपहर एक बजे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली स्थल स्पेशल सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के साथ तीन हेलीकॉप्टर यहां तीन हेलीपैड पर उतरेगे। एक हेलीकॉप्टर आसमान पर रैली शुरू होने से समाप्त होने तक आसमान में सुरक्षा के लिए मंडराता रहेगा।

सभा स्थल के आसपास आठ किलोमीटर के दायरे में चप्पे चप्पे पर कंमाडों और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। एसपीजी की टीम ने फाईव लेयर सिक्योरिटी लेन तैयार की है। इसके साथ ही मंच स्थल के पास दो सेफ हाऊस और एक काटेज बनाया गया है। यहां प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गोपनीय बैठक भी कर सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक मंच पर चुनिंदा नेताओ को ही अनुमति दी जायेगी। गुरुवार देर रात रैली स्थल की सुरक्षा का इंतजाम आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने चेक करने के बाद रिहर्सल को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद नेपाल सीमा को 12 बजे से शाम चार बजे तक सील कर दिया जाएगा। भाजपा ने भी रैली में भीड़ जुटाने के लिए सारे संसाधनों को झोंक दिया है। प्रधानमंत्री यहां गोंडा बलरामपुर की सभी विधानसभाओं की संयुक्त रैली को सम्बोधित करेगें। इससे पहले मोदी लोकसभा चुनाव में यहां आये थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें