सीतापुर-अनूप पाण्डेय,देव दत्त त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गोंदलामऊ क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टर और फर्जी क्लीनिकों पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोंदलामऊ के अधीक्षक डॉ०धीरज मिश्रा के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया जिसमें चिकित्साधिकारी डॉ०पंकज कनौजिया, फार्मासिस्ट श्री नंद किशोर तिवारी,श्री अश्वनी कुमार,श्री अशोक सिंह थे..। गोपाल पुर व कुचलाई इस्थित मुन्ना मेडिकल स्टोर,सावित्री मेडिकल स्टोर को वांछित दस्तावेज मौके पर न उपलब्ध होने के कारण सीज़ कर दिया गया है तथा 72 घंटे में अपने दस्तावेज प्रेषित करने के लिए नोटिस दिया गया है, वही मौके पर दो बंगाली क्लीनिक संचालक आनन फानन में फरार हो गए,जिनकी दुकानों को भी सीज़ कर नोटिस चस्पा कर दी गयी है..।
यदि निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न किये गए तो संबंधित के विरुद्ध FIR दर्ज करा दी जाएगी.।
जब इस संबंध में गोंदलामऊ अधीक्षक धीरज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र में टीम बनाकर 2 फर्जी क्लीनिक और 2 झोलाछाप डॉक्टरों को सीज किया गया है 72 घंटे में दस्तावेज पेश करें नही तो मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा ।।