लखनऊ, 09 अगस्त, 2019ः भारत में हेयर सैलॅन इंडस्ट्री को समृद्ध करने की दिशा में ब्रांड की वचनबद्धता को आगे ले जाते हुए, गोदरेज प्रोफेशनल ने लखनऊ में एक ट्रेंड कलेक्शन वर्कशाॅप आयोजित की। भारतीयों के केशों के लिए विशेष प्रकार से तैयार किये गये प्रथम प्रोफेशनल हेयर कॅलर एवं हेयर केयर ब्रांड, गोदरेज प्रोफेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में गोदरेज प्रोफेशनल की नेशनल टेक्निकल हेड, हीना डाल्वी और ब्रांड की टेक्निकल एंबेसडर व मशहूर सेलेब्रिटी स्टायलिस्ट – सिल्विया चेन मौजूद रहीं। यह कार्यशाला गोदरेज प्रोफेशनल कॅलर प्ले ट्रेंड्स 2019 के तीन लूक्स – पीक-ए-बू रूबी, टाइगर आई ब्रोंजे एवं बलायगे गोल्ड ऐश के लिए स्टायलिस्ट्स लाने पर केंद्रित रही। 100 से अधिक स्टायलिस्ट्स दिन भर टेक्निकल एंबेसडर्स के साथ रहे। टेक्निकल एंबेसडर्स ने गोदरेज प्रोफेशनल कॅलर प्ले ट्रेंड्स 2019 के तहत इन नये लूक्स को प्रदर्शित किया। हेयरकट्स की चल रही ट्रेंड्स एवं हेयर कॅलरिंग की तीन तकनीकों पर एंबेसडर्स द्वारा सूचनाप्रद बातचीत के साथ यह कार्यशाला शुरू हुई। हीना और सिल्विया ने स्टेज पर लाइव कॅलर एवं कट करके दिखाया – और स्टायलिस्ट्स को उनके सैलॅन्स में इन लूक्स को रीक्रिएट करने के लिए सभी सुझाव एवं तरीके बताये। गोदरेज प्रोफेशनल के ट्रेंड कलेक्शन वर्कशाॅप के बारे में, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ – भारत एवं सार्क, श्री सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘गोदरेज प्रोफेशनल का उद्देश्य इंडियन हेयर के लिए विशेष प्रकार से डिजाइन किये गये शानदार सैलॅन प्रोडक्ट्स के साथ विशेषीकृत, परिवर्तनकारी शिक्षा में टेक्निकल मास्टर्स बनना है। सैलॅन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए, कौशल-निर्माण शिक्षा महत्वपूर्ण होगी। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के साथ ट्रेंड कलेक्शन कार्यशाला जैसी पहलों के जरिए, हमारा उद्देश्य स्टायलिस्ट्स को हेयर स्टायलिंग एवं कॅलरिंग प्रशिक्षण देना है, जिससे न केवल उनके कौशल का विकास हो सके बल्कि उनकी आजीविका के मौजूदा अवसरों में भी वृद्धि हो। हम सैलॅन इंडस्ट्री के मौजूदा एवं भावी प्रतिभा के लिए इस तरह की कई अन्य पहलों को लाने के लिए संकल्पित हैं।’’मशहूर हेयरस्टायलिस्ट एवं गोदरेज प्रोफेशनल टेक्निकल ब्रांड एंबेसडर, सिल्विया चेन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘मुझे गोदरेज प्रोफेशनल के साथ जुड़ने की खुशी है, क्योंकि इसने लगातार सैलॅनिस्ट्स के उत्थान पर जोर दिया है। हम पुणे के स्टायलिस्ट्स को तीन अनूठे लूक्स – बलायगे गोल्ड ऐश, टाइगर आई ब्रोंजे एवं पीक-ए-बू रूबी दिखाकर और उनके साथ इन्हें साझा कर रोमांचित हैं। वर्तमान एवं भावी स्टायलिस्ट्स के लिए यह सेमिनार एक शानदार प्लेटफाॅर्म है ताकि वो नई ट्रेंड्स को सीख कर अपने कौशलों को बढ़ा सकें। हमें प्रतिभागियों से मिली प्रतिक्रिया एवं उनके भागीदारी की खुशी है। मुझे विश्वास है कि गोदरेज प्रोफेशनल इन उत्कृष्ट ट्रंेड्स के साथ सैलॅनिस्ट्स को प्रेरित करेगा और उनके लिए शानदार उत्पाद एवं अनूठे कौशल निर्माणकारी पहल लायेगा।’’
गोदरेज प्रोफेशनल पहला भारतीय हेयर प्रोफेशनल रेंज है, जिसे भारतीय हेयरड्रेसिंग इंडस्ट्री के सहयोग से विकसित किया गया है, और यह सैलॅनिस्ट्स एवं साइंटिस्ट्स द्वारा जांचा गया एवं प्रामाणित है। हेयर इंडस्ट्री की कुछ सर्वश्रेष्ठ शख्सियतें जैसे सेलेब्रिटी हेयरस्टायलिस्ट रियान डी’रोजेरियो, सिल्विया चेन और आशा हरिहरन एवं अन्य ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के ब्रांड डेवलपमेंट टीम के साथ मिल-जुलकर काम करते हुए इन असाधारण उत्पादों की रेंज तैयार की है। बालों का शानदार स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए, गोदरेज प्रोफेशनल शैम्पू, मास्क्स एवं स्टायलिंग सीरम्स सहित संपूर्ण देखभाल रेंज भी उपलब्ध कराता है।