सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
सरकार के द्वारा गरीब असहाय,विकलांग इत्यादि को सहायता राशि देकर ग्रामपंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर लाभार्थी के खाते में बारह-बारह हजार रुपये देने की योजना है लेकिन विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत फत्तेपुर सरैया के ग्राम पंचायत अधिकारी राम प्रताप यादव व प्रधान सुशील कुमार इस योजना पर कालिख पोतने का काम कर रहे है।
जानकारी के अनुसार गोंदलामऊ ब्लाक की फतेहपुर सरैंया में शौचालय के पैसो का जमकर बंदर बाँट सिक्रेटरी व प्रधान की मिली भगत से हो रहा है। इज्जतघर बनवाने के नाम पर लाभार्थी के खातों में पैसा न देकर भारत ट्रेडर्स नामक एक फार्म पर लाखो में पैसा देकर इज्जतघर बनवाये जा रहे है। ग्राम पंचायत अधिकारी राम प्रताप यादव द्वारा अपने चहेते भारत ट्रेडर्स के मालिक नितिन की फार्म5036*****15 को लाभ पहुचाने के लिए उनकी फार्म को ग्राम पंचायत की स्वक्षता निधि के खाता 59017****74 से चेक 06***2,06***3 से लाखो रुपया फार्म को,06***1 से भट्ठा मालिक को रुपये आवंटित कर दिया।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बन रहे इज्जत घरों में पिला ईट,चुनाई में सिर्फ बालू का प्रयोग हो रहा है मौरंग का प्रयोग नही हो रहा है,एक एक मीटर के ही गहरे टैंक बनाये जा रहे है ।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सरैया गांव में बन रहे इज्जत घरों को बनाने के लिए हम लोगो ने प्रधान से पैसे मांगे तो बताया कि बनवाना हो तो बनवा लो पैसे नही मिल पाएंगे और न ही ऐसा कोई सरकारी नियम है।इसी बंदर बाँट के चलते फत्तेपुर सरैया में एक तरफ शौचालयो को बनाया जा रहा है दूसरी तरफ वे शौचालयो के टैंक,दीवाल,टंकी टूट रही है
बिस्वनाथ पुत्र विश्राम निवासी फत्तेपुर सरैंया ने बताया की हमने कई बार प्रधान और सैक्रेट्री से कहा तो उन्होंने कहा की शौचालय का पैसा तुमको नही दिया जा सकता। आपका शौचालय बनवा दिया जायेगा।
फत्तेपुर सरैंया निवासी सावित्री देवी पत्नी शियराम ने बताया की शौचालय बेहद घटिया ईट, मशाले से ठेकेदार द्वारा बनवाया जा रहा है।
फत्तेपुर सरैंया निवासी अशोक कुमार ने बताया की हुमने प्रधान से पैसा माँगा तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया और कहा की शौचालय बनवा दिया जाएगा।पैसा पैसा लाभार्थी के खाते में देने का शाषन से आदेश नही है।
फत्तेपुर सरैंया संतोषी पत्नी लल्लू ने बताया की ये शौचालय की चुनाई सिर्फ बालू से की गई है जिस कारण आधे से ज्यादा शौचालय अभी से टूट रहे है।
राज मिस्त्री रमेश,अनुज ने बताया कि शौचालय को चुनाई का कार्य बालू और सीमेंट से हो रहा है।और हम तो सिर्फ उतना कर रहे है जितना नितिन ठेकेदार ने कहा है।