सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन में इज्जत घर बनवाने के नाम पर धोखा धडी करने सम्बन्धी चौकाने वाला मामला सामने आया है ।
उक्त मामला सीतापुर के विकास खण्ड गोदलामऊ ग्राम पंचायत फत्तेपुर सरैया का है जिसमे कुछ दिन पूर्व प्रकाशित खबर पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच टीम ग्राम पंचायत भेजी थी लेकिन जाचकर्ता जिला कोर्डिनेटर ने लाभार्थीयों पर निस्पक्ष जांच करने के बजाय लाभार्थियों पर नाजायज दबाव बनाकर पंचायत सचिव व् प्रधान को बचाने की नियत से फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने को कहा लेकिन लाभार्थी हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तथा इस फर्जीवाड़ा जाँच की वीडियो फुटेज भी द्वारा तैयार करवाँ ली गयी उसमे खुला दिखाई दे रहा है जांचकर्ता पूर्ण तयः भृष्टाचार में लिप्त है ।
सूत्रो की माने तो इस ग्राम पंचायत में शासन के निर्धारित मानको सम्बन्धी कार्य को न करवाकर पीला ईट व घटियां निर्माण सामग्री इज्जतघर बनवाने में उपयोग की गयी है उन्होंने लाभार्थी को स्वयम् इज्जत घर निर्माण न करवाकर ठेकेदारों के हाथ बेच दिया क्योकि ठेकेदार के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिव ,प्रधान मिलकर आपस में बन्दरबॉट कर सके जबकि शासन के निर्देशानुसार लाभार्थी के खाते में दो किस्तो में छः छः हजार रुपया आना चाहिये तथा स्वयम् निर्माण करवाने की हिदायत दी है ।