सीतापुर- अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्रामपंचायत सरौसा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए आज पुनः ग्राम पंचायत के वोटरों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा वही ।दोपहर 1 बजे तक ब्लॉक का कोई अधिकारी नही आया ।लोगो मे काफी गहमा गहमी शुरु हो गयी । इसी बीच प्रत्यशियों ने उच्चशिकारियो से शिकायत की।तो पता चला कि ग्रामपंचायत अधिकारी बीपी हाई होने के कारण वह चुनाव कराने नही आएंगे।आनन फानन भारी भीड़ को देखते हुए दूसरे ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रस्तावक के रूप में चुना गया। और वोटरों की गिनती शुरू हुई। आपको बताते चले कि पिछले 11 जनवरी को इसी ग्राम पंचायत में कोटे को चयन को लेकर काफी विवाद हुआ था। कुछ फर्जी मतदाताओं को बुलाने का आरोप प्रत्याशी एक दूसरे पर लगा रहे थे। वही आज कोटे के चयन में दो प्रत्याशी मैदान में थे।शुशील मौर्या को 572 मत मिले जिसमें मंतुना पत्नी गुड्डू कमलापुर ग्रामपंचायत सरोसा को 666 मत मिले और मंतून पत्नी गुड्डू ने 94 मतो से विजयी हो गयी ।