28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

गोदलामऊ ” नौ माह बाद भी नही मिल सका शौचालय का पैसा प्रार्थी दर दर भटकने को मजबूर  ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

गोंदलामऊ ब्लाक में नौ माह बाद भी नही मिल सका शौचालय का पैसा।प्रार्थी दर दर भटकने को मजबूर
मामला ग्रामपंचायत संदना के निवाशी प्रार्थी विश्वनाथ सिंह से संबंधित है जो कि संदना ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्राम सचिव व प्रधान के प्रोत्साहित करने पर मानक के अनुरूप शौचालय तो बना लिया लेकिन शायद राशि के नाम पर सिर्फ दिलाशा ही मिल सकी ।
प्रार्थी का कहना है कि संदना में सुंदरानंद आश्रम पे हुई खुली बैठक में ग्राम सचिव धीरेंद्र सिंह व प्रधान प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह के द्वारा अग्रसित किया और हमसे स्वीकृति फार्म भरवाकर कहा कि आपका नाम शौचालय सूची में नाम हैं आप सबसे पहले शौचालय बनवाइए हम आपको अनुदान सहायता राशि के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी दिलवाएंगे।ओर यह भी कहा कि अगर आपको किसी कारण वश अनुदान सहायता राशि नही मिल पाती हैं तो हम अपनी तरफ से आपको अपने पास से राशि देंगे इतना भरोसा दिलाने के बाद प्रार्थी ने दुकान से कुछ दिन के लिए उधारी पार शौचालय बनाने के लिए समान लेकर नियमानुसार शौचालय का निर्माण कराया । उसके एक माह बीत जाने के बाद शौचालय सहायता राशि न मिलने पर प्रार्थी जब सिकरेट्री से इस मामले में पूछने गया तो सिकरेट्री द्वारा बताया गया कि आपका फार्म डिमांड के लिए भेजा गया हैं जल्दी ही आपको सहायता राशि मिल जाएगी कुछ महीने बाद प्रार्थी को राशि न मिलने पर वह स्वत फिर सिकरेट्री के पास पहुचा तो सिकरेट्री द्वारा बताया गया कि आपका फार्म संशोधन के लिए गया हैं कुछ दिन इंतजार करे। कुछ दिन बाद प्रार्थी फिर अपनी शिकायत लेकर सिकरेट्री के पास गया तो सिकरेट्री ने एक नई कहानी बताई की आपका डिमांड फार्म खो गया हैं आप अपना डिमांड फार्म फिर से भर कर लाइये प्रार्थी ने दुबारा डिमांड फार्म भरकर दिया तो सिकरेट्री द्वारा उसको बताया गया कि अब आपको शौचालय नही मिल सकता हैं आपका नाम अदर सूची में हैं जिसको लेकर प्रार्थी काफी परेशान है । प्रार्थी ने कई बार ब्लाक बी डी ओ से मौखिक शिकायत की उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने बार उसने अब तक 57 igrs भी की जिसमे आईजीअरेस नम्बर 40015418032612 में स्वयं ग्राम सिकरेट्री धीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट लगाई हैं कि विश्वनाथ सिंह पुत्र बरदान सिंह बेस लाइन ID 201665156 जो कि शौचालय हेतु पात्र हैं, का नाम संसोधन जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 13/04/2018 को प्रेषित किया गया था । पुनः वही प्रार्थना पत्र दिनांक 14/05/2018 सहायक बिकाश अधिकारी गोंदलामऊ के द्वारा अग्रेषित किया गया जिसने समय रहते कोई निर्णय न लेने के कारण इनका नाम मई 2018 में संशोधन सूची से हटा दिया गया हैं मेरे ही द्वारा प्रेरित करने पर उक्त लाभार्थी ने अपने शौचालय का निर्माण करवाया था । परन्तु अब मै इनको आर्थिक सहायता राशि देने में असमर्थ हु ।
अब प्रार्थी दर दर अपनी शिकायत लेके भटक रहा हैं इसकी सुनवाई करने वाला कोई नही हैं उल्टा ग्राम सिकरेट्री द्वारा ही प्रार्थी से कहते है की तुम जाहे जो कर लो अब तुमको शौचालय राशि नही मिल पाएगी । पहले हम शायद एक बार सोचते कि तुमको सहायता राशि दिला दी जाए लेकिन तुमने इतनी शिकायते की हैं जिससे तुमको शौचालय राशि नही दी जाएगी क्योंकि सभी शिकायतो में रिपार्ट हमे ही लगानी हैं ।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें