28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

गोदाम सकरन खाद्य तथा रसद विभाग पर धरना कर उठान न करने का लिया संकल्प ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा सकरन ब्लाक में अपनी मांगों को लेकर धरना करते हुए कोटेदार महाराज नगर( सीतापुर )ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा कुछ मांगों के निराकरण हेतु सकरन ब्लाक के कोटेदारों ने 23 जनवरी 2019 को राजकीय गोदाम सकरन खाद्य तथा रसद विभाग पर धरना कर उठान न करने का संकल्प लिया कोटेदारों कोटेदारों की प्रमुख मांगे 1-अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को 200 -250 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिया जाए तथा 25000 से 30000 तक मानदेय दिया जाएl 2-उत्तर प्रदेश के समस्त दुकानदारों को खाद्यान्न व केरोसिन आयल डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पूरी मात्रा में तोलकर कर बोरे का वजन घटा कर दिया जाए l v 3-2001 से अब तक दुकानदारों का ए 0पी0 एल0 बी0 पी0 एल0 अंत्योदय तथा एम0डी0ए आदि का भाड़ा जो बकाया है उक्त धनराशि अधिकारियों की लापरवाही के द्वारा नहीं दी जा रही है उसे दिलाया जाए l 4-उत्तर प्रदेश में ईपास मशीनें लगाई गई हैं मशीनें पूरी तरह फेल हैं सर्वर कनेक्टिविटी खराब है जिससे विवाद होता है मशीनों के साथ साथ मैनुअल वितरण का आदेश दिया जाएl 5- मृतक आश्रित व्यवस्था के अंतर्गत पूर्व की भात दुकानदारों के आश्रितों को दुकानें आवंटित की जाए उपरोक्त मांगों को संघर्ष समिति आपके पास इस आशय के साथ प्रेषित कर रही है कि मांगों के संबंध में शासन स्तर पर उचित निर्णय लेकर प्रदेश के कोटेदारों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने की कृपा करेंl अन्यथा पूरे प्रदेश की राशन दुकानों से वितरण कार्य बंद हो जाने में उपभोक्ता को होने वाली परेशानी की पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के ब्लाक अध्यक्ष अजय वर्मा उपाध्यक्ष शरीफ अहमद संगठन महामंत्री मोहम्मद आलम अन्य कई पदाधिकारी व कोटेदार इस धरने में उपस्थित रहेl

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें