गोपालगंज. गोपालगंज राजग की बैठक दिनांक 18 को 10 बजें से शंभू मैरज सभागार में आहुत की गई हैं. उक्त जानकारी एनडीए की संयुक्त प्रेसवार्ता में दी गई.जिसमें जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल,भाजपा अध्यक्ष विनोद सिंह उपस्थित रहे.जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव का ये दौरा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. एनडीए में जदयू तीन तो भाजपा भी तीन सीटों पर लड़ रही हैं चुनाव. तीन नवबंर को यहां मतदान होना है.जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल खुद विधानसभा चुनाव लडना चाहते थे. लेकिन गठबंधन के गणित के वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल सका.उसके बावजूद भी पुरे दमखम से एनडीए को गोपालगंज मे जिताने के लिए लगें हैं.