28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

गोरखपुर के डॉक्टर कफील से घबराई योगी सरकार की पुलिस,जिला अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों का हाल जानने पहुंचे थे डॉक्टर कफील जहां उन्हें लिया गया हिरासत में,चिल्ड्रन वार्ड के डॉक्टर और स्टाफ ने भी उनसे की अभद्रता व धक्का मुक्की…….

बहराइच में एक बार फिर दिखाई दिया जिला अस्पताल के डाक्टरों का क्रूर चेहरा,जिले में बीमार बच्चों की लगातार हो रही मौत का जायज़ा लेने पहुंचे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर कफील के साथ बहराइच के डॉक्टरों ने की अभद्रता,पुलिस ने लिया कफील को हिरासत में……..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- गोरखपुर के बी आर डी मेडिकल कालेज काण्ड के आरोपी डॉक्टर कफील को बहराइच पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर से हिरासत में लेकर किसी अज्ञात स्थान पर रख कर पूछ ताछ कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच में बीते कुछ दिनों से फैली अज्ञात बीमारी जिसकी चपेट में आकर तकरीबन दो महीने में सत्तर से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी है जो मीडिया की सुर्खियों में आने से इस बीमारी का पता लगाने और बीमार बच्चों का हाल जाने के लिये डॉक्टर कफील जो उक्त काण्ड से लोगों की नज़रों में आये हैं,आज अचानक बहराइच आ गये और जिला अस्पताल पहुंच कर बीमार बच्चों का हाल जानने की कोशिश कर रहे थे तभी अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर के के वर्मा अपने साथी स्टाफ के साथ उन्हें अन्दर आने से रोकते हुए बदसलूकी करने लगे इसी बीच वहां पहुंची पुलिस फोर्स ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात करते हुए एक गाड़ी में बिठा कर किसी अज्ञात स्थान पर रवाना हो गये।इस सम्बंध में वहां मौजूद डॉक्टर कफील के बड़े भाई

आदिल ने मीडिया को बताया कि उनका भी मीडिया की खबरों के जरिये जानकारी मिलने पर बहराइच में फैले उस अज्ञात बीमारी और इलाज की जानकारी करने के लिये बहराइच आये थे,चूंकि डॉक्टर कफील जो मेरे छोटे भाई के अलावा एक बच्चा रोग स्पेशलिस्ट है और बहराइच में बीमारी से बच्चों की बीमारी के दौरान हो रही मौतों से आहत होकर इंसानियत के नाश्ते अपना फर्ज निभाने की कोशिश कर रहा था परंतु बहराइच की पुलिस ने उन्हें किसी आतंकवादी की तरह हिरासत में लेकर गोंडा रोड पर स्थित एक चीनी मिल के गेस्ट हाउस में कैद कर रखा है जहां उनसे मुझे व मीडिया को न मिलने दिया जा

रहा है और न फोन से बात ही करने दी जा रही है।डॉक्टर कफील के भाई ने ये भी आशंका जताई कि बहराइच पुलिस की इस तरह की कार्यवाही से उन्हें अपने भाई की जान को खतरा महसूस हो रहा है।डॉक्टर कफील के विरुद्ध हुई इस कार्यवाही को शहर के आम जनों द्वारा निंदा करते हुये इसे सरकार का कोई तुगलकी फरमान बताया जा रहा है।खबर लिखे जाने तक चीनी मिल गेट के बाहर भारी तादाद में मीडिया कर्मी व उसका भाई बग़ैरह भी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें