28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

गोरखपुर में मतगणना शुरू, मेयर सीट पर इस पार्टी के उम्मीदवार आगे


गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है । गोरखपुर सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में वोटों की गिनती का काम किया जा रहा है। चुनाव के परिणामों का रुझान आना शुरू हो गया है। जहां मतपत्र से मतदान हुआ है, वहां 10 बजे से रूझान आने शुरू हो जायेंगे । गोरखपुर में नौ निकायों नगर निगम और नगर पंचायत के लिए 22 नवम्बर को मतदान हुआ था। गोरखपुर में मेयर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सीताराम जायसवाल आगे चल रहे हैं।

गोरखपुर में मतगणना शुरू

गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच नगर निकाय की मतगणना शुरू हो गई है। गोखपुर में नौ नगर पंचायत है। गोरखपुर में मेयर पद के प्रत्याशी बीजेपी सीताराम जायसवाल आगे चल रहे है। दूसरे नम्बर पर सपा आगे है।

इस सीट पर ये हैं उम्मीदवार-

गोरखपुर नगर निगम

राहुल गुप्ता- सपा

सुशील

श्रवण जायसवाल- आप

बजरंगी- माकपा ले.

अरशद-पीस पार्टी

इस्लाम- रालोद

श्रीचंद

जियाउद्दीन अंसारी

सलीम

हरेंद्र यादव- बसपा 

डॉ.आशीष सिंह

राकेश यादव- कांग्रेस

बीजेपी- सीताराम जायसवाल

संग्रामपुर उर्फ़ उनवल नगर पंचायत

दिलीप कुमार यादव – सपा

सुभाष- 

दिनेश कुमार- बसपा

तैयबा अहमद-

चंद्रभान- आम आदमी पार्टी

सर्वजीत- कांग्रेस

शैलेश मौर्य

अंजू देवी

उमाशंकर निषाद- बीजेपी

बड़हलगंज नगर पंचायत

शैनु देवी

सीमा- समाजवादी पार्टी

फूला- एनसीपी

दुर्गा देवी-पीस पार्टी

गीता- कांग्रेस

सुनीता देवी

मैना 

अतवारी देवी

गुड्डी सोनकर- बसपा

बबिता-बीजेपी

मीना

रमावती

गोला बाजार नगर पंचायत

मीरा-कांग्रेस

चंदा देवी- समाजवादी पार्टी

मीरा- बसपा

लालती- बीजेपी

पिपराइच नगर पंचायत

बेचना देवी- 

सुरेंद्र कुमार सिंह

अनुपमा आर्या

रितेश मद्धेशिया

अमरनाथ जायसवाल

अख्तर हुसैन

रामगोपाल मद्धेशिया

पतासी- समाजवादी पार्टी

कल्पनाथ-

अजय कुमार वर्मा- भासपा

रामशंकर कसौधन- आप

जीतेंद्र जायसवाल उर्फ़ पप्पू- बीजेपी

सुभाष कुमार मद्धेशिया- बसपा

संत गोपाल- कांग्रेस

राजेंद्र कुमार गुप्ता
पीपीगंज नगर पंचायत

वीरेंद्र

गंगा प्रसाद

मुन्नीलाल- सपा

सुशीला

हरिश्चन्द- कांग्रेस

रामशंकर- बीजेपी

जीतेंद्र- बसपा

विमल

मुंडेरा बाजार नगर पंचायत

सुनीता

शीला

मधु जायसवाल

लक्ष्मी जायसवाल- कांग्रेस 

अनुपमा जायसवाल- बीजेपी

प्रमिला मद्धेशिया- सपा

जयंती देवी- बसपा

बांसगांव नगर पंचायत

प्रीती-

सरस्वती

चंद्र प्रताप- सपा

वेद प्रकाश

अजय- बीजेपी

अजीत

अंशुमान सिंह- रालोद

विवेकानंद

सहजनवा नगर पंचायत

कमलावती- सपा

सेवाती

यशोदा देवी

अमरावती

इंद्रमती

सुमन- बसपा

माहेश्वरी- कांग्रेस

नीतू- 

शशि प्रभा- बीजेपी

शकुंतला

लीलावती

शकुंतला देवी- आप

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें