गोरखपुर। उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि इसी से प्रदेश का समग्र विकास होगा।
योगी ने यहां नगर निकाय चुनाव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें ताकि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दिये जाने वाले धन का सदुपयोग सही दिशा में हो सके।
उन्होंने कहा कि बडी संख्या में गावों से आकर लोग शहरों में रह रहे हैं। प्रदेश के शहरों में लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक की आबादी निवास करती है। इसके लिए नगरीय जीवन भ्रष्टाचार के कारण नरकीय हो जाता है। नगरीय जीवन को बेहतर सुविधा दी जाय। इसके लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने अयोध्या में भव्य रूप से दीपावली मनाई।
उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए प्रदेश में सभी स्ट्र्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों में बदला जायेगा और साथ ही जो एलईडी लाइटें लगाई जायेगी उसकी सात वर्ष की गारंटी भी होगी।