28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

गोलहना गांव में दिल दहलाने वाली घटना के बाद पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ

एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

सैफ अली, शफीउल्लाह की रिपार्ट

शुक्रवार की देर रात पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ दादी सुमित्रा की गोद से पांच वर्षीय पोती प्रिया को उठा ले गया था तेंदुआ बिछिया ( बहराइच )। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत कोतवाली / रेंज मुर्तिहा अंतर्गत सेमरी मलमला के गोलहना गांव में एक महिला की गोद से उसकी पांच वर्षीय पोती को तेंदुआ उठा ले गया था । दूसरे दिन बालिका का क्षतविक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ । ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर शुक्रवार को वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगाया गया था । शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया ।

जिसे सुबह छह बजे के करीब वन विभाग ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया । वहीं तेंदुए के पिंजड़े में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी यशवन्त ने बताया कि तेंदुए को पिंजड़े मे कैद कर लिया गया है इसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें