नई दिल्ली। फिल्म सन ऑफ सरदार के एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को अपने खराब अभिनय के लिए गोल्डन केला अवार्ड दिया गया। इसके अलावा फराह खान के पति शिरीष कुंदर को फिल्म जोकर के लिए सबसे घटिया निर्देशन का अवार्ड मिला।
शाहरुख को सुपरहिट ऑफ 2012 के अवार्ड से नवाजा गया यह स्पेशल अवार्ड कुंदर को थप्पड़ लगाने की वजह से दिया गया। सबसे बुरी सीक्वल फिल्म का अवॉर्ड दबंग-2 को दिया गया, जिसका टाइटल था-‘बावरा हो गया है के’। फिल्म राउडी राठौर के ‘चिंता ता चिता चिता.’ को सबसे फूहड़ गाने से सम्मानित किया गया, जबकि सबसे घटिया गाने के बोल का अवॉर्ड दिया गया फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गाने ‘इश्क वाला लव’ को।
गोल्डन केला अवॉर्ड के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा, ‘हम पिछले पांच साल से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं। हम इससे पैसे नहीं कमाते।’ गोल्डन रैस्पबेरी अवॉर्ड की तरह दिया जाने वाला गोल्डन केला अवार्ड सबसे बदतरीन, घटिया फिल्म, अदाकार, निर्देशक आदि को दिया जाता है।