28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

गोवंशीय तस्करों को तालगांव पुलिस ने धर दबोचा चार लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के कोतवाली तालगांव के विक्रमपुर मजरा अमौरामोतीसिंह के कुछ लोग आवारा घूम रही गायों (गोवंशीय पशुओं) को बुधवार 08/08/18 की रात काट रहे थे। सकतापुर गांव के लोगों ने विरोध किया ।सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सामिल चार लोगों बैल खैराबाद लेजाते हुए पकड़ लिया और उनको हिरासत में लिया सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिंक यह आरोपी आवारा 1-2 गोवंशीय पशुओं को रोजाना पकड़ कर जंगल मे बांध देते थे ।देर रात इनका बेरहमी से वध कर इनका मांस बेचने का काम करते थे ।इस कुकृत्य में अन्य कुछ गांव के लोगों का भी शामिल होना बताया जा रहा है ।पुलिस द्वारा इन घटना में आरोपीयों को मुखबिर की सूचना पे हबीब पुत्र मदारी सत्तार पुत्र नत्था अब्दुल पुत्र नत्था ,मुन्ना पुत्र हैदर को ग्रिफ्तार किया जिनके पास में एक अदद बांका व् एक अदद प्लास्टिक की रस्सी व् बैल रशि बरामद कर जेल भेजा गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरक्षक हरद्वारी लाल उप निरक्षक ब्रजेश देवल,का0 राजेन्द्र,का0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह आदि

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें