गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. 62 साल के मनोहर पर्रिकर पिछले काफी समय से अग्न्याशय की बीमारी से पीड़ित हैं. मनोहर पर्रिकर की गैर मौजूदगी के बाद गोवा में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई है. पिछले विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने अब राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा को दो ज्ञापन सौंपे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि 40 सदस्यीय विधानसभा में 16 सदस्यों वाली कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे विधानसभा भंग नहीं करने और इसके बजाय सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को न्यौता देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अन्य दलों के विधायकों का समर्थन हासिल है और अगर राज्यपाल की तरफ से उन्हें मौका दिया गया तो वे सरकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सदन के पटल पर बहुमत साबित करेंगे.’
सरकार की सहयोगी पार्टी ने की सीएम बदलने की मांग
बता दें कि मनोहर पर्रिकर की गैर मौजूदगी के कारण सरकार की सहयोगी पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी से सीएम बदलने की मांग की है. सरकार की सहयोगी महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने सीएम बदलने की मांग की है लेकिन दिल्ली से गए बीजेपी नेता रामलाल ने सीएम बदलने से इनकार कर दिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं बी एल संतोष, राम लाल और विनय पुराणिक को पार्टी नेताओं और सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने के लिये तटीय राज्य भेजा था.
क्या हैगोवा विधानसभा का ताजा समीकरण?
राज्य में फिलहाल बीजेपी नीत गठबंधन सरकार है. 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी के फिलहाल 14 विधायक हैं, जबकि जीएफपी (गोवा फॉरवर्ड पार्टी) और एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी) के तीन-तीन विधायक हैं. बीजेपी को तीन निर्दलीय और राकांपा के एक विधायक भी समर्थन दे रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पास सिर्फ 16 विधायक हैं.
आपको बता दें कि साल 2017 गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस उभरी लेकिन वो सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर सकी. गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं, तो जिसके पास भी 21 विधायकों का समर्थन रहेगा वो सरकार बना लेगा. 13 विधायकों, एमजीपी, गोवा फ़ॉरवर्ड और तीन निर्दलियों को लेकर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी.