नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इनमें से गोवा की जनता ने सबसे ज्यादा बार नोटा (किसी भी उम्मीदवार को नहीं) का बटन दबाया है। उत्तराखंड इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गोवा में 1.2 फीसद मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। उत्तराखंड में एक प्रतिशत लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक फीसद से भी कम (0.9) मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
पंजाब और मणिपुर में यह आंकड़ा क्रमश: 0.7 एवं 0.5 प्रतिशत रहा। उत्तर प्रदेश में 48 सौ से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जबकि गोवा में 250 से ज्यादा प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे थे। वहीं, पंजाब में 11 सौ और उत्तराखंड में छह सौ से ज्यादा चुनावी समर में थे।