28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

गोवा में गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लगातार बीमार रहने से गोवा की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। मनोहर पर्रिकर की लंबे समय से बिगड़ी तबीयत से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मनोहर पर्रिकर की लंबे समय से बिगड़ी तबीयत का इलाज कराने के लिए विदेश जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अब राज्य में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है वहीं कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा किया है। हालांकि बाद में कहा गया कि पर्रिकर ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की और यह निर्णय किया गया कि वह गोवा के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। इस बीच कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस का कहना है कि वो अभी भी सबसे बड़ी पार्टी है और उसे सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें –

गोवा कांग्रेस का कहना है कि मनोहर पर्रिकर हट रहे हैं, बीजेपी की संख्या घट रही है। कांग्रेस अभी भी एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी है, उसे सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की है। चिकित्सकीय जांच के बाद सात सितंबर को अमेरिका से लौटे पर्रिकर को गुरुवार शाम को उत्तर गोवा के कैंडोलिम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उन्हें दिल्ली में एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि मनोहर पर्रिकर, जो कि पिछले 7 महीनों से अग्नाशयी बीमारी से पीडि़त हैं, ने अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री पद छोडऩे की इच्छा व्यक्त की है। इस बीच बीजेपी के पर्यवेक्षक संगठन महासचिव रामलाल और वरिष्ठ नेता बी एल संतोष को गोवा भेजा जा रहा है। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के रामकृष्ण सुदीन धावलीकर जो कि पर्रिकर की अगुआई वाली सरकार में गठबंधन सहयोगी और उनके कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री हैं, को सरकार का अस्थायी प्रभार दिया जा सकता है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि धावलीकर को चार्ज देने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीजेपी पर्यवेक्षकों के सोमवार को बीजेपी और गठबंधन सहयोगियों के विधायकों से मिलने के बाद फैसला किया जाएगा। इस बीच गठबंधन सरकार में सहयोगी गोवा फॉरवर्ड का कहना है कि वो सुदीन धावलीकर को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने पर किसी भी कीमत पर बीजेपी को समर्थन नहीं देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें