28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

गोविंद शुगर मिल के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा,भुगतान में विलंब को लेकर किसानों ने किया हाइवे जाम।

लखीमपुर-शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा/NOI- धौरहरा खीरी:- गोविंद शुगर मिल द्वारा किसानों के भुगतान में देरी व तौल पर्चियां समय से न देने पर आक्रोशित किसानों ने किसान संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुगर मिल ऐरा के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया ।और कन्हैया बाजपेयी के नेतृत्व में पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित बसढिया चौराहे पर गन्ना मूल्य भुगतान संघर्ष समिति -धौरहरा लखीमपुर खीरी राष्ट्रीय किसान मंच एवम किसान सेना के पदाधिकारियों ने सैकड़ो किसानों के साथ ,गन्ना भुगतान को लेकर पीलीभीत बस्ती मार्ग जाम कर दिया । जिसकी सूचना जिले के अधिकारियों को मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी। डी एम खीरी से फोन पर वार्ता और पुलिस अधिकारियों के समझाने पर हाइवे छोड़ कर किसान नेता चौराहे पर बैठ कर अधिकारियों को मांग पत्र सौपने का इंतजार करने लगे लगभग ढाई बजे अपरान्ह में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार धौरहरा अभिमन्यु कुमार ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए मिल अधिकारियों को मौके पर बुलाया बसढिया चौराहे पर पहुंचे गोविंद शुगर मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना व केन मैनेजर बी के सिंह ,कपिल चौधरी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि मिल पच्चीस मार्च 2018 तक पांच करोड़ रुपये गन्ना भुगतान में भेज देगी।और जिन किसानों को लग रहा है कि मिल बंद होने तक गन्ना मिल को सप्लाई नही कर पा रहे है वे किसी अन्य की पर्ची न लगाएं मिल आकर संपर्क करें। इस मौके पर कन्हैया बाजपेयी (संयोजक संघर्ष समिति) राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी ,मोहित मिश्रा, ब्रजेश पांडे ,बाबा राम दास महराज, हिन्द किसान संगठन के महा सचिव राधा रमन मिश्रा, किसान सेना के विद्यासागर,भारतीय किसान यूनियन से श्यामू शुक्ला , अखिलेश मिश्रा ,कृष्ण मोहन तिवारी, ऋषि अवस्थी, उधम सिंह हेमू, रघुनंदन ,भरोसे गौतम रामु सिंह अवधेश वर्मा संतोष यादव, असफाक अली, सुंदर लाल, राम नरायन , ऋतुराज बाजपेयी, आशुतोष मिश्रा, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। किसानों के आंदोलन से हलकान रहा पुलिस महकमा धौरहरा खीरी किसानों द्वारा गोविंद शुगर मिल के खिलाफ खोले गए मोर्चे को लेकर खमरिया ईसानगर धौरहरा में नियुक्त पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।और किसानों के बसढिया चौराहा पहुचने से पहले ही कई थानो की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और उपस्थित किसान संगठनों के पदाधिकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे।सुबह से लेकर चार बजे तक ईसानगर व धौरहरा इंस्पेक्टर क्रमशः प्रमोद मिश्रा व सुनील कुमार तथा खमरिया चौकी प्रभारी फूल चंद अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।और स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें