28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

गौरक्षक हमारे लोग नहीं : ” नितिन गडकरी “

नई दिल्ली। बीजेपी और आरएसएस परिवार गोहत्या पर बैन का समर्थन करते हैं लेकिन इसकी रक्षा के नाम पर अति सक्रियता बरतने की ‘‘निंदा करते हैं। ’’ यह बात आज यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही और कहा कि ‘‘वे हमारे लोग नहीं हैं। ’’ गडकरी का ये बयान कथित गोरक्षक समूहों को मोदी सरकार की तरफ से कड़ी फटकार है जो तथाकथित ‘‘गौरक्षकों’’ द्वारा हिंसा को लेकर उनके विरोधियों के निशाने पर हैं ।

इन गोरक्षक समूहों ने लोगों की बुरी तरह पिटाई की है और उनमें से कुछ को पीट-पीट कर मार डाला है।  गुजरात के उना में दलित परिवार के सात लोगों की मृत गाय का खाल निकालने के लिए चाबुक से पिटाई की गई जबकि राजस्थान के अलवर में उन्होंने पशु व्यापारियों को बाहर निकाला और एक मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर डाली। उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसहड़ा गांव में एक वृद्ध मुस्लिम की गाय का मांस रखने और खाने के संदेह में हत्या कर दी गई।

गडकरी ने कहा कि इन घटनाओं से सांप्रदायिक तनाव बढ़े जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आर्थिक विकास पर ध्यान देने के प्रयासों को झटका लगा। गडकरी ने बताया कि आर्थिक विकास सरकार का मुख्य एजेंडा है। गडकरी ने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर ध्यान दे रही है और इसकी किसी भी नीति में धार्मिक अल्पसंख्यकों से भेदभाव नहीं है।

गडकरी ने कहा कि गायों को बचाने के नाम पर हिंसा ‘‘नहीं होनी चाहिए थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा एजेंडा नहीं है. जो लोग यह कर रहे हैं वे हमारे लोग नहीं हैं।  जिन लोगों ने ऐसा किया वे गलत हैं. हम उनके साथ नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने उनकी निंदा की है…हम सबने निंदा की है। ’’ गडकरी ने हर भगवा वस्त्रधारी को बीजेपी से जोड़ने की प्रवृत्ति को अनुचित बताया।

गडकरी ने कहा, ‘‘टेलीविजन पर किसी भी भगवाधारी को तुरंत हमसे जोड़ दिया जाता है जबकि तथ्य यह है कि हमारा उस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं हैम।  हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करते। ’’

गडकरी ने कहा,‘ मेरा लक्ष्य एक लाख किलोमीटर लंबे नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना है। सड़क बनाने की गति को हम इस समय 23 किलोमीटर प्रतिदिन पर ले आएं हैं जो कि हमारी सरकार आने से पहले सिर्फ दो किलोमीटर प्रति दिन थी। ’ मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई को लगभग एक लाख किलोमीटर से बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करने पर जोर दे रहे हैं ताकि देश का 80 प्रतिशत वाहन यातायात राष्ट्रीय राजमार्गों पर आ सके। ’

उन्होंने कहा,‘हम 1.7 लाख किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों को पहले ही चिन्हित कर चुके हैं। मेरा लक्ष्य मेरे कार्यकाल में एक लाख किलोमीटर सड़कें पूरी करने का है। ’ उन्होंने कहा कि 2016-17 में सरकार ने 16,800 किलोमीटर लंबे राजमार्गों के निर्माण के लिए ठेके दिए जो कि अपने आप में एक तरह का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।  गडकरी ने कहा,‘ हाल ही में मैं लंदन में था तो लोगों ने कहा कि किसी देश में एक ही साल में 16800 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका दिया जाना वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें