सीतापुर –अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम कोरैया गंगादास में एक गौशाला चल रहा है जिसमें दर्जनों गायों की मौत की सूचना पाकर हरगाँव विधायक सुरेश राही मौके पर पहुंचे ।विधायक के पहुँचने की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश राम कोतवाली लहरपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय व खण्ड विकास अधिकारी राम कुमार उपाध्याय तथा पशु चिकित्साधिकारी एस.के.श्रीवास्तव हरगांव भी मौके पर पहुंच गये ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरैया गंगादास में ग्राम प्रधान अम्बरीश वर्मा द्वारा एक गौशाला चलाया जा रहा है ।जिसमें देखभाल के अभाव में दर्जनों गायों की मौत हो चुकी है ।इसकी सूचना गांव वालों ने जब हरगाँव विधायक को दी गई, तो सूचना पाकर मौके पर अपने काफिले के साथ पहुंचे हरगाँव विधायक सुरेश राही कोरैया गंगादास गांव पहुंचे ।गांव में स्थित गौशाला पहुँच कर देखा कि वहाँ पर 10गायों के कंकाल व तीन गोवंश मरे पड़े हैं जिन्हें कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है ।पता करने पर सामने आया कि इस गौशाला में कुल 192 गोवंशों की टैकिंग कराई गई थी किंतु मौके पर कुल 64 गोवंश ही टैकिंग वाले और 12 बगैर टैकिंग के गोवंश ही मौके पर मिले ।ग्राम प्रधान अम्बरीश मौके से भाग निकला ।उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश राम व खण्ड विकास अधिकारी राम कुमार उपाध्याय , पशु चिकित्सक हरगाँव एस. के. श्रीवास्तव तथा लहरपुर कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है ।गांववालों ने बताया कि गौशाला की देखभाल करने वाला पहले पशु तस्करी भी करता है ।यह सब ग्राम प्रधान की जानकारी में होता है ।उपजिलाधिकारी राम दरश राम ने बताया कि जांच की जा रही है,दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।