28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

गौड़ेचा चौराहा ट्रांसफार्मर फुके हुए 4 दिन बीत गए ,शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कोई सुनवाई ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खण्ड महमूदाबाद के ग्राम सभा गोडैचा चौराहा के लोगो में गर्मी के चलते त्राहि त्राहि मची है , लेकिन नहीं हो रही कोई सुनवाई। बताते चले की ग्राम सभा गोडैचा चौराहा पर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर आज 4 दिन से फुका पड़ा है लेकिन यहाँ विधुत बिभाग के कर्मचारी नहीं सुनते है लोगो की समस्या। और यहाँ के ग्रामीणों का कहना है ,कि यहाँ पर क्षेत्रफल के हिसाब से यहाँ एक बड़ा ट्रांसफार्मर रखा जाये जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विद्युत बिभाग में की लेकिन होता क्या है यहाँ पर वही छोटा ट्रांसफार्मर रख दिया जाता है जोकि कुछ दिन हर महीने बाद फुक् जाता है । ये यहाँ की हर महीने की दुर्दशा बन गयी है ।। और जब शिकायत की जाती है तो यहाँ के लाइन मैन लोगो की नहीं सुनता समस्या ।यहाँ के जेई बी०के० है (जिनका मोबाइल नंबर 9453004752 है) से भी की गयी शिकायत लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई।अब देखना है कि आखिकार कब तक होती है सुनवाई ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें