सीतापुर- अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक अजीबो गरीब मामला आया सामने यहाँ मृतकों को वितरण हो रहा है राशन जिन्दा लोग तरश रहे राशन को ताजा मामला कमलापुर के ब्लाक कसमंडा का है जहाँ कोटेदार मृतकों के राशन को रहा डकार वही शिकायत पे ग्रामीणों को इस्पेक्टर सूर्यांश यादव ने बंभेरा पंचायत भवन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।
आप को बताते चले कसमंडा ग्राम पंचायत बम्भेरा में नीता सिंह ने स्व. अवधेश सिंह स्व. कृष्णपाल सिंह गुड्डू ने स्व. रामू व चंद्रभाल ने स्व. रामदास व स्व. सुमित्रा के मृतक होने के बाद भी यूनिट नहीं काटा गया और कोटेदार राशन कार्ड को लेकर के कई कुंटल का राशन का घोटाला कर रहे हैं
जबकि इन सभी की 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है रमेश, रविंद्र व शब्बीर ने जब राशन कार्ड होते हुए भी राशन ना देने की शिकायत की तो वहीं पर गुड्डू, राजेश, देशराज ने राशन कम देने की बात की शिकायत की
लवलेश त्रिपाठी से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटेदार ने इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के लिए ₹300 लेने की शिकायत की उक्त अवसर पर धीरज सिंह, दुर्गेश सिंह, देवेंद्र सिंह, गिरजा शंकर पांडे, रामशरण, विवेक सिंह, कल्लू, रियाज अहमद, पुनीत सिंह, संजय सिंह, सहित ग्रामीण व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे स्पेक्टर ने सभी की शिकायत सुनने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है