सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विकास खण्ड हरगांव की ग्राम सभा पीतपुर नकुरी मजरा लक्ष्मन पुरवा के निवासियों ने उप जिला अधिकारी से मिल कर ग्राम प्रधान द्वारा आबादी की जमीन पैसे लेकर अन्य ग्राम वासी को ग्राम में बसाये जाने से अवगत कराकर हस्तक्षेप कर रोक लगाने की गुहार लगायी है । अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि आबादी की जमीन को ग्राम प्रधान से पैसे से खरीद कर दूसरी ग्राम सभा रायपुर फिरोजपुर थाना हरगांव निवासी पप्पू जो कि कुछ दिन पहले से इस ग्राम सभा में रह रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पप्पू एक चरित्रहीन व्यक्ति हैं जिस कारण आये दिन ग्राम वासियों को प्रताड़ित किया करता है इसलिए सभी ग्रामवासी उस व्यक्ति से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं । प्रधान और लेखपाल ने मिलकर अब पप्पू को आबादी की जमीन को छुड़वा कर गरीबों के निवास के सामने उसे रहने के लिए जमीन दे रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है लक्ष्मण पुरवा के पूरब में काफी जमीन पड़ी हुई है और पश्चिम में भी जमीन है खलिहान चरागाह में भी अवैध कब्जा है उस कब्जे को हटवाकर उसे (पप्पू)को दे सकते है। ग्रामीणों और गरीबों के साथ दुर्व्यवहार करके पप्पू को रहने के लिए आबादी की जमीन में आवास बनाने को दे रहे हैं। पप्पू का एक रिश्तेदार भी वहीं रहता है ग्रामीण चाहते हैं कि वह अपने रिश्तेदार के सामने अपना मकान बनाकर रहे पर रिश्तेदार भी उसे रखने के लिए तैयार नहीं है रिश्तेदार भी बताते हैं कि यह पप्पू बहुत ही बदचलन किस्म का व्यक्ति है आए दिन कुछ न कुछ वह चोरी चपारी जैसे काम किया करता है इसी वजह से लोग उसे पसन्द नहीं करते । प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से वह अपना डेरा आबादी के बीच जमाये हुए हैं जन चर्चा के अनुसार प्रधान ने उसे आवास भी दे रखा है । बाहरी व्यक्ति को आवास देना लोगों को रास नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने होने वाली दूरगामी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये उसे कहीं दूसरी जगह निवास बनाने के लिये जगह दिये जाने की गुहार उप जिला अधिकारी से लगायी है । इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि उप जिला अधिकारी को सूचना दिये जाने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । जिससे ग्रामीणों में हताशा व आक्रोश है।