सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाइन के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास और शौचालय देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
सीतापुर जिला घोटाले में सदा सुर्ख़ियों में रहा है सरकार के सभी योजनाओ को जमकर चूना लगाने में सरकारी कर्मचारी लगातार लगे रहते है जमीनी हकीकत कोई भी अधिकारी नही देखा चाहता है चाहे प्रधान मंत्री आवास योजना हो या स्वच्छ भारत मिशन या राज्य वित्त ,व् चौदहवे वित्त सभी योजनाओ को कमाऊ खाऊ योजना बनाकर आपस में बन्दर बाट कर खा जाते है
आप को बताते चले कि विकास खंड सिंधौली के कंटाइन ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत निवासी बैजूराम, बैजनाथ, कमलेश कुमार,मुन्नी देवी, फूल मती सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने सिंधौली खंड विकास अधिकारी को लिखित पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिए जा रहे शौचालयों में प्रधान व् सेक्रेटरी द्वारा अवैध धन उगाही करते हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान रामदास रावत पर उचित कार्रवाई की मांग की है।