सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा ग्राम सभा जरावन का मामला है कल समाजसेवी रत्ती लाल की अगुवाई में 25 ग्रामीणों ने SDM और आपूर्ति अधिकारी को प्रथना पत्र देकर जाँच करने की मांग की है ।
आरोप है कि कोटेदार सुनीता देवी कई महीने से मिटटी का तेल नही बाटा है और गल्ला अगर दिया जाता है तो 2 किलो काट कर गल्ला दिया जाता है हर ग्रामीण को ।और अगर ग्रामीण कहते है तो कोटेदार बोलते है ऊपर अधिकारी को भी समझना पड़ता है ।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जाँच करवाने की मांग की है