28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान पर एक पक्षीय कोटा चयन का लगा आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विकास खण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत फुलरुवा के सैकड़ो ग्रामीणों ने वुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी पर सुविधा शुल्क लेकर प्रधान के पक्ष में कोटा चयन कर देने का आरोप लगाया है ग्रामीण कमल सिंह,मुन्ना सिंह,नवीन कुमार, राजू सिंह,शिव पूजन सिंह,संत कुमार,अखिलेश,शिवम, मुरारी सिंह,दिनेश पाल सिंह , विमल किशोर,आदि सहित सैकड़ो ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कोटा चयन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष खुली बैठक का आयोजन होना निश्चित हुआ था परंतु ग्रामीणो का आरोप है कि वर्तमान प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी से मिली भगत करके दूसरे गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोगों को बुलाकर गुप चुप तरीके से फर्जी बैठक करते हुए कोटा चयन अपने पक्ष में करा लिया है कोटा चयन प्रत्याशी पंकज शुक्ला व अनूप मिश्रा का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी अमित चतुर्वेदी को अपने पक्ष में कोटा चयन करने हेतु पचास हजार रुपएे का सुविधा देने का आरोप लगाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के बिरुध्द कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए इस फर्जी खुली बैठक को निरस्त कराने तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पुनः खुली बैठक कराकर कोटा चयन कराए जाने की मांग की है उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय ने सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा इस खुली बैठक के प्रस्ताव को निरस्त करके पुनः खुली बैठक में कोटा चयन कराने का आश्वासन दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें