सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंबीते 5 माह से अब तक खाद्यान्न ना मिल पाने से पात्र गृहस्थी कार्डधारक जब संबंधित कोटेदार की शिकायत के लिए तहसील दिवस में दिनांक 20 मार्च 2017 पहुंचे तो उन्हें पूर्ति अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा पूर्ति अधिकारी के आश्वासन के बाद जब कार्ड धारक अगले दिन कोटेदार के पास पहुंचे तो कोटेदार ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया विकासखंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत खुरवल के कोटेदार रामेश्वर गांव के पात्र गृहस्थी कार्डधारक गुलाबा कलीम निशा हलीमा शमा शहीदा subratan साबिरा सीमा बानो शमा आदि को बीते नवंबर माह से मार्च तक कुल 5 माह का खाद्यान्न नहीं मिला है खाद्यान्न ना मिलने के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जब 20 मार्च को तहसील महमूदाबाद में कोटेदार की शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर तो उन्हें पूर्ति अधिकारी ने आश्वासन देकर वापस कर दिया जब कार्ड धारक दूसरे दिन कोटेदार के वहां बकाया 5 माह का राशन लेने के लिए कोटेदार के वहां गए कोटेदार ने एक माह का राशन देने के लिए कहा और बताया कि यदि राशन नहीं लोगे तो कार्ड कैंसिल करवा देंगे इस बात पर ग्रामीण नाराज हो गए उन्होंने उन्होंने कहा कि कोटेदार दबंग और जालसाज बताया है इससे पूर्व पूर्व प्रधान रफीक की फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जालसाजी की थी जिस मामले में वह जेल भी गए थे
ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार से खाद्यान्न दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री खाद्य रसद मंत्री एवं जिला अधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।