सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशीष कुमार गौड़
सीतापुर के ब्लाक बेहटा की ग्राम पंचायत गडोसा कि जिस प्रकार से कार्य योजना 2017, 18 की देखी जाए तो अपने में बहुत मायने रखती लेकिन क्या उस कार्य योजना के तहत कुछ भी कार्य ग्राम पंचायत में देखने को मिला है यह खुद ही ग्राम पंचायत बयां कर रही है शायद हो सकता है विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत गडोसा पर आला अधिकारियों का ध्यान ना जाता हो या फिर विकास खंड के अधिकारी ब्लॉक की कुर्सी तक ही सीमित रह जाती है इस प्रकार का विकास ग्राम पंचायत में देखने को मिला है साफ तौर पे आप देख सकते हैं कई वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी इंडिया मार्का हैंड पंप अपनी बदहाली पर रो रहे जबकि वास्तविकता देखी जाए तो यह है आज तक हैंडपंप रिबोर नहीं हो सके और वह अपनी बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं जिस प्रकार से खड़ंजा व नाली की मरम्मत होनी चाहिए वह आप स्वयं देख सकते हैं किस प्रकार से गांव को विकास से वंचित रखा जा रहा है उसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं गांव के अंदर बने हुए रास्तों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते अब बात की जाए स्वच्छता की तो स्वच्छता के नाम पर ग्राम पंचायत गडोसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है शौचालयों में जम कर लूट घसूत की गई है स्वच्छता के नाम पर रास्ते में जगह-जगह गड्ढे में भरा हुआ पानी खड़ंजा पर भरा हुआ कचरा मलबा इत्यादि रास्तो पर देखा जा सकता है ग्राम पंचायत के मजरे में कहीं पर भी कूड़ा करकट के लिए एक भी डस्टबिन की व्यवस्था नहीं दिख रही है अगर जो शौचालय की बात की जाए तो एक दर्जन से ज्यादा शौचालय आधे अधूरे पड़े हुए हैं और जो बने हुए हैं वह सब मानक व गुणवत्ता विहीन बनाए गए हैं जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से गुणवत्ता व मानक विहीन शौचालयों का निर्माण करा कर इस गांव को ठगा गया है लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी आज भी विकास के नाम पर कोसों दूर नजर आ रहा है सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत के द्वारा जो कार्य योजना तैयार की गई है उसके हिसाब से गांव को तो अब तक ओ डी एफ भी घोषित किया जा सकता था लेकिन ऐसा अब तक संभव नहीं हो सका है और विकास के लिए दर-दर की ठोकरें खाता नजर आ रहा है इस विषय में और जानकारी करना चाहा तो ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत के जैसी तो कोई ग्राम पंचायत ही नहीं है जहां पर कई वर्षों से नल ना बना हो तो वहां की हालत आप खुद समझ सकते हैं
बाइट-ग्रामीण