सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में खुली बैठक का आयोजन विकास खण्ड महमूदाबाद ग्राम सभा बकहुआ बाजार के प्राथमिक विद्यालय बकहुआ बाजार में हुई सम्पन। जिसमे ग्राम पंचायत बकहुवा बाजार में न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान नामित प्रशासनिक नोडल अधिकारी ओम प्रकाश गौतम ग्राम पंचायत अधिकारी अम्बुज कुमार वर्मा ने लोगो की समस्या सुनी और कई नई योजनाओ के बारे में सटीक जानकारी भी दी जिसमे प्रधानमंत्री आवास के बारे नई जानकारी दी ।
मुख्य मंत्री आवास के बारे में भी जनकारी दी लेकिन काफी ज्यादा समस्या तो राशन कार्ड धारकों की देखी गई।
पंच विमल वर्मा प्रेम शिवकुमार चेला रामदास ।गांव के लोग महेश सोनेलाल ह्द्वारी रामू दिलीप इन लोगों के बीच में वृद्घा पेंशन 16 फार्म विकलांक पेंशन 4 विधाव पेंशन 9 प्रधानमंत्री आवास 89 व राशन कार्ड पत्र गृहस्थी 55 स्वास्थ बिमा 5 फार्म भरे गये । जिसमे समस्त ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे।