सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमदापुर द्वतीय के प्रधान सालिकराम द्वारा मजरा पथरी के संपर्क मार्ग पर मिट्टी पटान के बहाने मार्ग के साइड में खड़े तीन नीम व एक चांदी के पेड़ को बगैर परमिट ही कटवा लिया गया ग्रामीणों के अनुसार चारो पेड़ों से मार्ग पर कोई अवरोध नही था बल्कि मार्ग से हटकर साइड में होने कारण मिट्टी के पटान की सपोर्ट करते थे बावजूद इसके प्रधान द्वारा चारों पेड़ों को नाजायज तरीके से कटवाया गया जब कि कुछ माह पहले भी इसी प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय पथरी में ही खड़े भारी भरकम नीम को नाजायज तरीके से कटवा लिया था इस सम्बंध में महोली एसडीएम शैरी में कहा जांच करवाने के बाद प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी