सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा के पूर्व माध्यमिक विद्यलय के प्रधानाध्यपक ने ग्राम प्रधान व प्रधान के दो पुत्रों पर गाली गलौज मारपीट तथा सरकारी कागज फाड़ने सरकारी काम मे बाधा पहुँचने के आरोप में थाने पर तहरीर दी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक सुशील कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान राम आसरे पुत्र अज्ञात अवधेश कुमार,लवलेश पुत्रगण राम आसरे तथा 10 अज्ञात लोगो पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे स्कूल में ग्राम प्रधान तथा प्रधान के दो पुत्र और 10 लोग अज्ञात लोग विद्यालय में आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर मारपीट कर सरकारी कागज फाड़ दिए और मौके से चले गये
थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यपक की तहरीर पर अपराध संख्या 290/18 धारा 332,353,504,506,
आइपीसी में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।