सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
कोटेदार को थाने बुलवाकर जबरन 80 हजार रुपये देने के लिये कागज पर करवाये हस्ताक्षर
पीड़ित ने मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेशअध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद, विधायक डीएम व एसपी से लगायी न्याय की गुहार
आप को बताते चले पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक कोटेदार द्वारा ग्राम प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष व उनके दो सहयोगियों पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुये आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशअध्यक्ष, सांसद, विधायक,डीएम व एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी
थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमदापुर द्वतीय के पथरी निवासी रामौतार ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री,प्रदेशअध्यक्ष भाजपा, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, डीएम व एसपी से शिकायत करते हुये ग्राम प्रधान सालिकराम उसके सहयोगी आत्माराम भाजपा मंडलअध्यक्ष शिवप्रताप व उनके सहयोगी राजेशसिंह,पर आरोप लगाया कि उक्त लोगो द्वारा कोटे के चयन में खर्चा किये गये 80 हजार रुपये का हवाला देकर आये दिन परेशान करते है जब कि उक्त लोगो ने एक भी पैसा कोटे के चयन में नही खर्च किया गया उसने बताया कि उचित दर विक्रेता की दुकान का चयन 2016 में उसके नाम हुआ था आरोप है गुरुवार को उक्त लोगों की शरारत के चलते उसको थाने पर बुलाया गया जहां कांस्टेबल सुनील ने दोपहर से लेकर शाम तक उसको बैठाए रखा गया उक्त सभी लोगो की मौजूदगी में जेल भेजने का भय दिखाकर शुक्रवार तक 80 हजार रुपये देने के लिये कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिये पीड़ित का आरोप है उक्त लोग उसको पहले भी फर्जी मामलों में फंसाने को लेकर प्रयास कर चुके हैं