नई दिल्ली, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश सरकार ग्राम रोजगार सेवकों के 750 पदों पर भर्ती कर रही है। जल्दी से आवेदन करो कहीं अंतिम तारीख न निकल जाए। इन पदों के लिए योग्यता का विवरण इस प्रकार है।ग्राम रोजगार सेवकों को नौकरी से निकालने के बाद ग्रामीण विकास विभाग प्रदेश में नए सिरे से 750 ग्राम रोजगार सेवकों की भर्ती करेगा। इसके लिए विभाग जिलावार आवेदन मांगे जा रहे हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशन के 15 दिन के भीतर लोगों को आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी दसवीं में सेकंड डिवीजन या जमा दो पास होना अनिवार्य किया है। इसके साथ ही उसके पास सरकारी मान्यता संस्थान से 6 महीने कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए।सरकारी क्षेत्र में कंपनी के तहत सेवाएं देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।दरअसल ग्रामीण विकास विभाग में 1081 ग्राम सेवक थे। अपनी मांगों को लेकर यह ग्रामीण रोजगार सेवक हड़ताल पर चल रहे थे। विभाग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद 331 ग्राम सेवक ड्यूटी पर लौट आए, जबकि 750 सेवकों ने अपनी हड़ताल जारी रखी है।इनके स्थान पर ही यह भर्ती होनी है। जब तक विभागों में यह भर्ती नहीं हो जाती तब तक सरकार ने इन ग्राम सेवकों का काम पंचायत सहायक और सचिव को सौंपा है। पंचायतों में इन दिनों मनरेगा और 14 वें वित्तायोग के तहत काम चल रहे हैं। यह कार्य प्रभावित न हो इसके चलते यह व्यवस्था की गई है।
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक भूपिंद्र अत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने ग्राम सेवकों के पदों को भरने का फैसला लिया है। जिलास्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। जल्द ही इनकी भर्ती होगी।