सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां खंड विकास के ग्राम रोजगार सेवक संघ के लोगों को ने खंड विकास अधिकारी को मान देय भुगतान के लिये मांग पत्र सौपा सात माह से नही रोजगार सेवको को मानदेय जिसके लिये रोजगार सेवकों ने खंडविकास अधिकारी को पत्र लिख कर मानदेय भुगतान करने की मांग की रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष अजेंद्र नाथ दिक्षित, सीमा देवी ,रोली देवी, बंदना मिश्रा, सुनीता देवी ,बबलू सिह ,अनुज कुमार, मुनीष कुमार वर्मा, कुंजबिहारी ,राजू ,लवलेश रीता देवी , प्रतिमा मिश्रा ,आदि रोजगार सेवकों ने ने बताया कि सात माह से मान देय भुगतान नहीं किया गया है जिससे बच्चो की स्कूल फीस से लेकर अन्य हर तरह की घरेलू समस्या उत्पन्न हो गयी है आर्थिक तंगी से गुजरना पड रहा है इस विषय पर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने रोजगार सेवको को मानदेय दिलाने का आश्वावासन दिया