28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

ग्राम स्वराज अभियान के तहत जन चौपाल के बाद सांसद द्वारा रात्रि प्रवास ना करना रहा चर्चा का विषय ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरोर्देश जनपद सीतापुर के पिसावां ग्राम स्वराज अभियान के तहत दलितों को रिझाने की बीजेपी की मुहिम साकार होती नजर नही आ रही है मंगलवार की शाम को क्षेत्रीय सांसद द्वारा विकास खण्ड के अंतर्गत स्वराज अभियान के तहत चयनित नेवदिया गावँ के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल के बाद सांसद रेखावर्मा द्वारा पूरी रात्रि प्रवास ना करते हुए किसी दलित के घर खाना ना खाकर हलवाई के द्वारा ही बना हुआ खाना प्राथमिक विद्यालय में हो खाकर मध्यरात्रि वापस चली गयीं सुबह जब कुछ ग्रामीण सांसद से मिलने पहुचे तो पता चला वह रात्रि में ही वापस चली गई जो की गावँ में चर्चा का विषय बना हुआ हैं चौपाल का आयोजन शाम आठ बजे से शुरू हुआ था जिसमे जिसमे करीब हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे सर्व प्रथम सांसद रेखावर्मा जर्जर प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा देखकर भड़क गयी टूटी बाउंड्री, फर्श, विद्यालय की पुताई ना होंने व कक्षा पांच के छात्र द्वारा बीस का पहाड़ा ना सुना पाने पर बीईओ सुंदरलाल रावत को फटकार लगाई जिस पर बीईओ ने तीन दिन में सुधार करने को कहा कार्यक्रम में मौजूद प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बगैर अवकाश के गायब रहने की शिकायत पर सांसद ने खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप माथुर को फटकार लगायी इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने टीका करण स्वास्थ्य के विषय मे भी जानकारी दी वही पशु चिकित्साक डॉक्टर आदित्य कुमार कनोजिया ने टीकाकरण पशुओ की बीमारियो की रोकथाम के बारे में जानकारी दी विडियो पिसावां ने विकास के बारे में शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी बताया इस मौके पर सांसद जी ने सेजकलां गांव में चार दिन पहले साड़ के हमले से किसान की मौत को लेकर उसकी सहता के लिए अधिकारियो से कहा है उज्जला योजना के तहत नौ लोगो को गैस कनेक्सन व पांच लोगों को बिजली कनेक्शन बितरण किया गया उसके बाद में सांसद जी व अधिकारियों ने किसी दलित के घर ना जाकर विद्यालय में ही जमीन पर बैठकर खाना खाया सांसद द्वारा रात्रि में प्रवास ना कर के मध्य रात्रि को ही वापस चली गयीं जिसको लेकर सुबह सांसद से मिलने गए ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी प्रधानों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें