नई दिल्ली। तुम तो ठहरे परदेसी.. गीत से रातोंरात छा जाने वाले गायक अल्ताफ रजा एक लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं। वह राजकुमार गुप्ता की आगामी फिल्म घनचक्कर के झोलुराम गीत में नजर आएंगे।
यह पहला मौका है जब अल्ताफ ने अभिनेता इमरान हाशमी के लिए आवाज दी है। उन्होंने इस गाने की शूटिंग पिछले महीने ही कर ली थी। मगर गुप्ता को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने अल्ताफ संग इसका वीडियो बनाने का फैसला कर लिया। इस बाबत जब उन्होंने अल्ताफ से बात की तो वह भी तैयार हो गए।
वीडियो की रिकॉर्डिग के लिए वह अगले हफ्ते ही मुंबई आ रहे हैं। दूसरी ओर इमरान भी अल्ताफ की आवाज के दीवाने हैं। 18 साल की उम्र में अपना संगीतमय सफर शुरू करने वाले अल्ताफ अब तक सात निजी एलबम जारी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मार्केट, टूनपुर का सुपरहीरो और कंपनी जैसी फिल्मों के लिए भी गाना गाया है।