28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

घरेलु कलह के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या।

घरेलु कलह के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या।

नवाबगंज/बहराइच।
मृतक का नाम किरन देवी पत्नी राकेश यादव उम्र 25 वर्ष मायका बेलरी जो लगभग बॉर्डर के समीप है मृतक के पिता का नाम लखन है और ससुराल है सिरसिया जमदान थाना नवाबगँज मृतक का पति राकेश यादव पुत्र भुलाई ग्राम सिरसिया थाना नबाबगंज उम्र लगभग 28 वर्ष शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी घटना आज रात 12:00 बजे की है कारण देवरानी और जेठानी के बीच शाम को कहासुनी के दौरान पति और पत्नी के बीच अनबन हो गई थी इसी बात को लेते हुए किरण देवी ने आत्महत्या की ऐसा कहना पुलिस का है लेकिन मृतक के भाई का कहना है कि मेरी बहन को हमेशा मारते पीटते थे और इनका एक गैर लड़की से संबंध है जिसके चलते शाम को इन्होंने मारा पीटा और उसके पीठ पर और कई जगह चोट के निशान हैं और इन्होंने मार कर लटका दिया है थाना नबाबगंज निरीक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मृतक के पति व उनके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा अपराध संख्या 28/18 धारा 306 के अंतर्गत मृतक के पति व उनके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी माता जी अभी फरार हैं तीन आदमियों के नाम से मृतक के भाई ने तहरीर दी है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें