सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर शनिवार को अपने घर मे छल्ले से महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों ने विना पुलिस को सूचना दिये शव की अंत्येष्टि कर दी।महेश्वरी पत्नी सर्वेश कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी दसवंतनगर मजरा थौरा थाना थानगांव ने पारिवारिक कलह के चलते दिन में करीब 5 बजे अपने कमरे में छल्ले से रस्सी के लटककर आत्महत्या कर ली।काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो मृतका का लटकता हुआ शव मिला।परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया है।