सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा घर की जमीन पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा।पीड़िता ने शासन -प्रसासन से लगाई न्याय की गुहार । थाना क्षेत्र की कस्बा रामपुर मथुरा निवासी पीड़ित महिला अनार कली पत्नी समबारी ने पुलिस प्रसासन व मुख्यमन्त्री को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि हमारी घर की जमीन पर बिपक्षीगण तालुक , होली,देसराज पुत्रगण दुर्गा ,संकर दयाल पुत्र होली निवासी ग्राम पंचायत टिकठा ने जबरदस्ती कब्जा कर रखा है ।उक्त जमीन पर नींव की बुनियाद रखकर घर बनाना चाहती हूं ।परन्तु बिपक्षीगण जबरदस्ती कर रहे हैं।और घर नही बनाने दे रहे हैं।आये दिन भद्दी भद्दी गालियां देते हैं।जिसका बिरोध करती हूं तब मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।पीड़ित महिला अनारकली का कहना है कि हमने कई बार क्ष्रेत्र के सम्भ्रान्त लोगों को इकट्ठा करके उक्त जमीन का फैसला करवाना चाहा।परंतु विपक्षी किसी भी सम्भ्रान्त ब्यक्ति की बात नही मान रहे हैं।जिसकी शिकायत हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री,पुलिस अधीक्षक सीतापुर आदि से की है ।और न्याय दिलवाये जाने की गुहार लगाई है ।परन्तु करीब एक माह गुजर रहा है।अभी तक हमे न्याय नही मिल पाया है।