सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव में लिपिक के पद पर तैनात श्री मती हेमा सिंह पत्नी पवन कुमार सिंह अपने गांव ससपन पोस्ट ससपन थाना मलिहाबाद जिला लखनऊ जा रहीं थीं । रास्ते में लुटेरा इनकी बैग लूट कर फरार हो गया। अपने कार्य स्थल पर आने के बाद श्रीमती सिंह ने बताया कि वह दिनांक 16-02-2018 को हरगांव से लखनऊ जा रहीं थीं ।रास्ते में कमलापुर से आगे कुछ दूरी पर समय लगभग 2-30 बजे के आस पास परिवहन निगम की बस खराब हो गई जिस कारण वह बस से उतर कर लखनऊ जाने के लिये सवारी का इन्तजार कर रहीं थीं इसी अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आये और बैग लूटकर रफूचक्कर हो गये । पीडिता ने तत्काल घटना से पुलिस की100 नम्बर को सूचना दी गयी किन्तु लुटेरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। तत्पश्चात पीडिता द्वारा थाना कमलापुर में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी़ है। पीडिता की बैग में बैंक आफ इण्डिया का एटीएम कार्ड आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा रु० 8000/- की नकदी रखी हुई थी ।